
महराजगंज । बृजमनगंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम शैलेंद्र कुमार गौतम एवं सीओ अनुरुद्ध पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। जबकि उपद्रव करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। एसडीएम शैलेंद्र कुमार गौतम रामलीला,दीपावली, भद्रकाली पूजा,छठ पूजा आदि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसको लेकर हम सबको चौकन्ना रहना होगा। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह कि सोशल मीडिया पर या अन्य तरीके से होने वाले अफवाह पर बिल्कुल ध्यान ना दें।सीओ अनिरुद्ध पटेल ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से प्रशासन निपटेगा। उन्होंने कहा कि कानून का सहयोग करना सभी का दायित्व है। इस दौरान थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, उप निरीक्षक अमित राय, राजन पासवान, गजेंद्र सिंह,प्रिया वर्मा, अर्चना यादव, कांस्टेबल अरविंद खरवार, बृजेश पाल, रजनीश कुमार, राजेश मौर्य सहित अन्य व्यापारी, जनप्रतिनिधि लोग मौजूद रहे ।
(सौरभ जायसवाल)
