महराजगंजउत्तर प्रदेश
Trending

सैयद अहमद खां इन्टर मिडिएट कालेज में स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन ।

महराजगंज । कोल्हुई  थानाक्षेत्र अंतर्गत बहदुरी बाजार में सैयद अहमद खां इन्टरमीडिएट कालेज ने अति पिछड़े क्षेत्र को शिक्षा जगत में आधुनिक तकनीक की पहल करते हुए स्मार्ट क्लास रूम को स्थापित किया, जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र चौधरी द्वारा किया गया, क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित परिवार द्वारा सन् 1952 में जनता जूनियर हाईस्कूल की नींव डाली गयी थी, सन् 1964 मे हाईस्कूल की मान्यता प्राप्त होने के बाद सैयद अहमद खां हाईस्कूल तथा 2011 में सैयद अहमद खां इन्टरमीडिएट कालेज के रूप में नये किर्तिमान बनाते हुए आज निरन्तर प्रगति पथ पर चलते हुए स्मार्ट क्लास रूम जैसी आधुनिक शिक्षा क्षेत्र में स्थापित करने की सफलता प्राप्त की,2016 में कर्मठ प्रधानाचार्य ववैदुल्लाह खां का कुशल नेतृत्व एवं शिक्षक विवेक कुमार एवं डा, अजय कुमार की मेहनत ने शैक्षणिक माहौल को बदल दिया, सन् 2021 में 7 शिक्षकों की नियुक्ति आयोग द्वारा की गयी, योग्य शिक्षकों की मेहनत एवं प्रबन्धक अनवार अहमद खां का त्याग इस विद्यालय को बुलंदियों के शिखर पर पहुंचा दिया, । शनिवार को उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र चौधरी द्वारा दिल खोलकर बच्चों के पानी पीने के लिए RO तथा शैक्षणिक विकास के लिए विधायक निधि से सहयोग करने की घोषणा की गयी, शिक्षक संघ द्वारा पुरानी पेंशन की मांग पर विधायक द्वारा सदन में पुरजोर तरीके से प्रश्न उठाने का आश्वासन दिया गया, समारोह में प्रबन्धक अनवार अहमद खां, प्रधानाचार्य ववैदुल्लाह खां, जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट, पूर्व जिलाध्यक्ष डा,रामनारायन चौरसिया, ग्राम प्रधान बहदुरी समसुजुहा, जितेंद्र राय, राजन बाबा, शिवेन्द्र उपाध्याय, सुधीर उपाध्याय,शिक्षक मो,सगीर अहमद, सजीव कुमार पाण्डेय, चारू श्रीवास्तव, रणविजय कुमार, कपिल कुमार, विनोद कुमार अनुज कुमार सिंह उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन इन्साफ अली नेता ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}