महराजगंजउत्तर प्रदेश
सवारी से भरी बस में ट्रक में पीछे से मारी टक्कर ।
महराजगंज । कोल्हुई थानाक्षेत्र के जोगियाबारी चौकी के पास एक बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया।गनीमत ये रहा कि इस हादसे में कोई घायल नही हुआ । जानकारी के अनुसार नौतनवा की तरफ से आ रही बस जैसे ही जोगियाबारी के पास पहुँची पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया।ट्रक की ठोकर से बस का पिछला हिस्सा काफी छतिग्रस्त हो गया।गनीमत रहा कि बस में बैठे किसी व्यक्ति को चोट नही लगी।चौकी इंचार्ज हौशला प्रसाद ने बताया कि दोनों वाहन मालिकों ने आपसी सहमति बना कर कोई करवाई नही चाहे।
