महराजगंजउत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन ।

महराजगंज । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बुधवार को जनपद महाराजगंज पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती को समर्पित था।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, आरटीसी रिक्रूट्स, कोतवाली फोर्स तथा जिले के विभिन्न पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। दौड़ की शुरुआत नगर तिराहे से हुई, जो मऊ पाकड़ तक उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुई। मार्ग भर में पुलिस बल द्वारा “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “सरदार पटेल अमर रहें” के जयघोष लगाए गए, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण राष्ट्रभक्ति से भर उठा।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि रन फॉर यूनिटी केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का जो कार्य किया, वह आज भी प्रेरणादायक है। उन्होंने प्रशासन और जनता के बीच सामंजस्य व सहयोग को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अनिवार्य बताया।
समापन के दौरान सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को जनपद में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत बनाने की दिशा में एक सफल पहल माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}