विधुत पोल से टकराई स्कूटी, चालक की मौके पर मौत
घुघली । घुघली थाना क्षेत्र के बड़हरा फार्म में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूटी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसा चौकी जखीरा अंतर्गत बड़हरा फार्म नहर रोड पर छोटा टोला के निकट दोपहर करीब 2 बजे हुआ। स्कूटी यूपी 57 बी यू 8614 सवार युवक अचानक नियंत्रण खो बैठा और सीधा विद्युत पोल से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। सूचना पर चौकी प्रभारी जखीरा उपनिरीक्षक धर्मेंद्र जैन मय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान मुन्ना 37 वर्ष पुत्र राम जतन, निवासी सतभरिया महुअवा थाना कप्तानगंज, जिला कुशीनगर के रूप में हुई। हादसे के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए और मृतक की पुष्टि की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद जिला अस्पताल महराजगंज मर्चरी हाउस भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
