रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव जांच में जुटी पुलिस, ट्रेन से दुर्घटना की आशंका ।
महराजगंज । घुघली थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का शव मिला है। गुरुवार शाम करीब 4:15 बजे जखीरा चौकी क्षेत्र के कुरमन टोला के पास पिलर संख्या 348/07 के निकट यह घटना हुई। पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अपनी टीम और उप निरीक्षक दीपक मिश्र के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद ट्रैक मैन भजनलाल मीणा ने बताया कि घुघली से कप्तानगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन नंबर 55097 के ड्राइवर ने कप्तानगंज स्टेशन मास्टर को ट्रैक किनारे एक युवक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी थी। कप्तानगंज स्टेशन मास्टर ने यह जानकारी घुघली स्टेशन मास्टर क दी, जिन्होंने इसे घटनास्थल के पास के ट्रैक मैन तक पहुंचाया।
ट्रैक मैन और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक रेलवे ट्रैक की ओर पीठ करके बैठा था। आशंका है कि उसे लगा होगा कि वह सुरक्षित दूरी पर है, लेकिन ट्रेन के गुजरने पर वह उसकी चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान बदायूं जिले के गढ़ा निवासी गोविंद गुप्ता (30) पुत्र स्वर्गीय जयराम गुप्ता के रूप में हुई है। गोविंद अपनी ससुराल मेदिनीपुर टोला बेनीगंज में रमाकांत गुप्ता पुत्र इनरमन गुप्ता के घर आया हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। पंचायतनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल जिला के मर्चरी हाउस भेजा जाएगा। इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
(मनोहर सिंह की रिपोर्ट)
