शिक्षाउत्तर प्रदेशमहराजगंज
Trending
राष्ट्रीय एकता के नायक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की मनाई गई जयंती ।

महराजगंज । बृजमनगंज पीएम प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ बृजमनगंज जनपद महाराजगंज में राष्ट्रीय एकता के नायक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार चौरसिया पटेल जी और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया और छात्रों को देश के प्रति पटेल जी द्वारा किए गए कार्यों को बताया कि कैसे देश के छोटे छोटे रियासतों को एक धागे में पिरोकर अखंड भारत का रूप दिया l इस अवसर पर भरत राम त्रिपाठी सहायक अध्यापक ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए पटेल जी के निर्णय और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम में दिव्या सिंह, ममता, सुमित्रा यादव, गीता, ऊषा, बर्फीलाल उर्मिला देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे और छात्रों को देश की अखंडता को राष्ट्रीयता का शपथ भी दिलाया गया और मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का सफल समापन किया गया l
( सौरभ जायसवाल)
