महराजगंज । पनियरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के विधान सभा पनियरा में रहसुगुरु में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बैठक कर राजेन्द्र याद व को आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किये जाने पर ब्लाक कमेटी और जिला कमेटी महराजगंज की तरफ से बधाई दी गई । जिला उपाध्यक्ष ई शिवपूजन पूर्व प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस कमेटी द्वारा राजेन्द्र यादव को सचिव बनाने से पनियरा व महराजगंज सहित जिले की सभी विधान सभा में कांग्रेस पार्टी मजबूय होगी । यादव को बधाई देने वालों में जिला महामत्री बक्शीष अली,जिला महासचिव पप्पू कन्नौजियाब्लाक अध्यक्ष दिनेश यादव,अनिल यादव,दिनेश अकारिया,नगर अध्यक्ष अफजल अंसारी,नरेन्द्र यादव,दिलीप पासवान,प्रिंस मौर्य,संतोष कुमार,प्रभुनाथ गुप्ता,नरेन्द्,विजय,भैरोनाथ गौंड़,हरीलाल निषाद,व बिस्मिल्लाह सहित तमाम लोगों के नाम शामिल है।
(असहद अली अंसारी की रिपोर्ट)
