मिशन शक्ति अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी ने महिलाओं व बच्चियों को दी अपराधों की जानकारी ।

बृजमनगंज । थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में एक चौपाल का आयोजन किया गया। फरेंदा क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत महिलाओं और बच्चियों को विभिन्न अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। इस चौपाल में गुड टच, बैड टच और साइबर अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 112, 181, 102, 108, 1930 और 1098 के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वयं सहायता समूह और महिला समृद्धि योजना जैसी महिला कल्याणकारी योजनाओं की भी विशेष जानकारी दी गई, जिससे महिलाएं और बालिकाएं लाभान्वित हो सकें। इस जागरूकता अभियान में एसएसआई तारकेश्वर वर्मा, उप निरीक्षक प्रिया वर्मा, उप निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक सावंत कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल लाल बहादुर यादव और कांस्टेबल कुलदीप सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
