Uncategorised
भिटौली महराजगंज में ग्राम महदेईया में “बहू सम्मेलन” का आयोजन ।
महराजगंज ।थाना भिटौली, जनपद महराजगंज के अंतर्गत ग्राम महदेईया में मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत स्थानीय महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आशा बहुओं की उपस्थिति में “बहू सम्मेलन”का आयोजन किया गया । सम्मेलन में समाज में व्याप्त पारिवारिक विवादों और महिला संबंधी अपराधों, जैसे दहेज हत्या, यौन उत्पीड़न, और अपहरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित बहुओं और महिलाओं को इन अपराधों से बचाव और निपटने के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, उनकी समस्याओं को सुना गया और यथासंभव निस्तारण के लिए कदम उठाए गए। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों,सरकारी योजनाओं, और सहायता सेवाओं के बारे में जागरूक कर उन्हें सशक्त बनाना था। मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं को सुरक्षित और आत्मनिर्भर समाज की दिशा में प्रेरित किया।

