महराजगंज । पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन निवासी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने एनएचएआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी टीम ने बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस दिए उनके नवनिर्मित मकान को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने इस मामले में उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन निवासी पीड़ित सुनील कुमार श्रीवास्तव पुत्र राधेश्याम लाल श्रीवास्तव ने शिकायती पत्र में बताया कि गाटा संख्या-972 पर वह अपने खर्च से मकान का निर्माण करा रहे थे। निर्माण कार्य एनएचएआई द्वारा बनाए गए नाले से करीब 9 फीट की दूरी छोड़कर कराया जा रहा था । और छत तक दीवारें भी खड़ी हो चुकी थीं। इसी बीच अचानक की एनएचएआई टीम पहुँची और बिना किसी नोटिस या सूचना के पूरे निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
सुनील का आरोप है कि नौतनवां से लेकर भैया फरेंदा तक कई स्थानों पर लोग अपनी भूमि पर मकान बनवा चुके हैं या निर्माण कार्य जारी है, लेकिन कहीं भी एनएचएआई ने रोक-टोक नहीं की। केवल उनके ही मकान को निशाना बनाकर गिराया गया। इस कार्रवाई से उन्हें गहरी आर्थिक और मानसिक क्षति पहुँची है।पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से भौतिक सत्यापन कराने, संबंधित टीम व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाने की मांग की है।इस संदर्भ में तहसीलदार नौतनवा कर्ण सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।जांच के वाद उचित कार्रवाई किया जाएगा।
