केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बृजमनगंज में सुनी जन समस्याएं ।
महराजगंज । बृजमनगंज केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर चार स्वामी विवेकानंद नगर में आयोजित जन चौपाल के माध्यम से क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं।
उन्होंने लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनके लाभ से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। जन चौपाल के दौरान मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को जनहित से जुड़ी हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, पूर्व चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव, भाजपा पूर्व मंडलाध्यक्ष चंदू सिंह, सभासद सनी यादव, ग्राम प्रधान फेकू नायक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
