
नौतनवा । लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के अड्डा बाजार सचिवालय पर शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम विकास अधिकारी प्रबल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधान प्रतिनिधि यशवंत सिंह उर्फ लुटावन सिंह, सफाई कर्मी जितेंद्र कुमार, पंचायत सहायक, पंचायत मित्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस चौपाल में अपनी समस्याएं रखीं। ग्रामीणो कहना था कि अड्डा बाजार में सफाई व्यवस्था सही ढंग से नहीं की जाती। इस पर ग्राम विकास अधिकारी ने सफाई कर्मी को चेतावनी दी । और कहा कि यदि समय-समय पर सफाई नहीं हुई तो सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उपस्थित पन्ने लाल राजेश धारियां,अनुप कुमार, दीपचंद सिंह,सिटू गौड़, सदानंद, कोईल , सतेन्द्र , राधे गुप्ता, सविता , नाशपाती, हिरमति, कौशल्या, अवतार,रामबृक्ष सिंह, दिलीप रौनियार रहे मौजूद
