
महराजगंज । मिठौरा बागापार कस्बे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अवसर पर नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि भाजपा ने किसानों और नौजवानों को ठगा है। महंगाई और फसलों की बढ़ती लागत से किसान बेहाल है। सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार आदि बुनियादी मुद्दे भूल गई है। उन्होंने कहा कि अब लोग जान गए हैं कि भाजपा विश्व की सबसे झूठी पार्टी है। उसने किसानों और नौजवानों को भी छला है। किसान की आय दोगुनी नहीं हुई। केवल पूंजीपतियों का ही कर्जा भाजपा ने माफ किया है। किसान का कर्ज माफ नहीं किया गया। कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीब किसानों का कर्जा माफ होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा कि झूठ कि बुनियाद पर टिकी भाजपा सरकार की चूलें हिलने लगी हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक भी सवाल का जवाब सरकार नहीं दें रही है। देश में बड़े बदलाव होने वाले हैं। वोट चोरी कर बनी सरकार फिर सत्ता में नहीं लौटने वाली है। सभा को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रवींद्र जैन, उमेश मिश्र, नगर अध्यक्ष हरिकेश पटेल, गुड्डू शुक्ला ने भी संबोधित किया। इस मौके पर रामनारायण, रामनैन मुंशी, अब्दुल गफ्फार, अविनाश वर्मा, लालू यादव, उमेश, शंकर राय, रमेश चौधरी, जगमोहन, महाजन, रामआशीष पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
( मनोज पटेल की रिपोर्ट)
