महराजगंज । आस्था संस्था की प्रबंधन निदेशक शालिनी अग्रवाल ने बुधवार को नगर के चिउरहा वार्ड के कन्या पूजन कार्यक्रम किया। एक तरफ जहां कन्याओं को आवश्यक सामग्री भेट की गयी, वहीं उनके अभिभावकों को मातृ वन्दना योजना और कन्या सुमंगला योजना के बारें में जानकारी दी गयी। मिशन शक्ति 5-0 की ओर से नारी सशक्तिकरण और स्वावलम्बन कार्यक्रम के तहत संस्था की फाउंडर शालिनी अग्रवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जानकारी दे रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं महिलाओं और लड़कियों के हित में चलाई जा रही है उसका लाभ निश्चित तौर पर लोगों को मिल रही है लेकिन योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए और प्रभावी बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में भी अध्यापक और अभिभावक मीटिंग होनी चाहिए। स्कूल छोड़ चुकी लड़कियों की शिक्षा जारी रखने के लिए भी विशेष एवं प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। सभी स्कूली लड़कियों को भी आत्मरक्षा के गुण सिखाए जाने चाहिए।
