उगते सूर्य को अर्ध्य देकर महिलाओं ने किया व्रत का समापन ।
बृजमनगंज । क्षेत्र में छठ पर्व के व्रत की पूर्णाहुति चतुर्थ दिन मंगलवार को उगते सूर्य को अर्ध्य देकर महिलाओं द्वारा परंपरागत रूप से आस्था व श्रद्धा के साथ किया गया। व्रती महिलाएं इस दिन सूर्य को अर्ध्य देंकर उनकी आराधना कर पुत्र के लंबी उम्र की कामना करती हैं। इसके पूर्व व्रती महिलाओं ने बृजमनगंज क्षेत्र के ठाकुरद्वारा स्थित शिव पोखरें, पश्चिमी छोर पर स्थित साहब पोखरें सहित विभिन्न स्थानों पर पूरे विधि-विधान से सोमवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य की आराधना कर पूजा अर्चना की।इस दौरान पोखरों पर मेला जैसा माहौल रहा।कई जगहों पर देवी-देवताओं की झांकी भी बनाई गई।कुछ जगहों पर जागरण का भी आयोजन किया गया।इस दौरान समाजसेवियों ने व्रती महिलाओं के साथ आए लोगों के लिए चाय का स्टाल व रात्रि के भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।जिसका लोगों ने आंनद उठाया।पोखरों पर पूरी रात मेले जैसा माहौल रहा।दूर-दराज से आए लोगों ने रात भर चले जागरण कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, नटवर गोयल, रामकुमार कसौधन, झिनक विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार, मंटू मणि त्रिपाठी, राजकुमार वर्मा, जगदम्बा जायसवाल, आर्यन, मनोज जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
