हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवकः पुलिस ने समझाकर नीचे उतारा, प्रेम प्रसंग का मामला मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी ।
मनोहर सिंह की रिपोर्ट
महराजगंज । घुघली थाना क्षेत्र के शुक्रवार 26 को सुबह करीब 6:30 बजे हरखपुरा गांव में एक युवक हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की पहचान कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अंतरडीहा गांव निवासी करण पुत्र बलिराम प्रसाद के रूप में हुई।
जांच में सामने आया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। युवक करण अपनी प्रेमिका के परिजनों द्वारा शादी से इनकार किए जाने से नाराज था, जिसके विरोध में वह टावर पर चढ़ा था।
इससे पहले 27 अगस्त 2025 को घुघली थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी नंदकिशोर ने अपनी बेटी पार्वती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने 31 अगस्त 2025 को पार्वती को बरामद किया था। पूछताछ में पता चला कि पार्वती का प्रेम प्रसंग करण के साथ था।
युवती के परिजनों ने इस रिश्ते का विरोध किया था, जिसके बाद वह घर से चली गई थी। पुलिस ने युवक और युवती के परिजनों को थाने बुलाया था, जहां दोनों पक्ष विवाह के लिए सहमत हो गए थे। युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया था। हालांकि, बाद में युवती के परिजनों ने करण से शादी कराने से इनकार कर दिया। परिजनों के इनकार से नाराज होकर करण शुक्रवार कों युवती के गांव हरखपुरा आया और विरोध स्वरूप टावर पर चढ़ गया। पुलिस, क्षेत्राधिकारी सदर, बिजली विभाग के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। काफी समझाने-बुझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
