
महराजगंज । कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरहवा ऊर्फ जमुहनियां निवासी वसीम 13 वर्ष पुत्र तौलन शनिवार को दोपहर में घर से आटा पिसवाने बेलवां चौराहे पर गया था।लौटते समय जब वह घर लौट रहा था तभी कुछ स्कूली बच्चें लौट रहे थे।बच्चों के ग्रुप में से किसी ने हड्डों के लगे छतें पर ईट से वार कर भाग लिए।उसी दौरान अंजान वसीम अपने घर जा रहा था।तभी हड्डों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया।चारों तरफ हड्डों से घिरा किशोर वसीम चिल्लाता रहा।लेकिन हद तब हो गया किसी ने किशोर की मदद नही किया।जब वसीम अचेत हो गया कुछ देर बाद हड्डें छोड़ कर चले गए।जिसकी सूचना उसके घर वालो को दिया।सूचना पाकर पहुचें स्वजन आनन फानन में लक्ष्मीपुर सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात वसीम ने दम तोड दिया। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से हर कोई स्तब्ध है।
