बृजमनगंज । बहदुरी मार्ग पर टिकौली चौराहे के पास शुक्रवार की दोपहर सड़क पर जी एस नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों को उतारते समय स्कूल बस में पीछे से आ रही मोटरसाइकिल जा भिड़ी। जिससे ज़ोरदार तरीके से बस से टकरा गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक व महिला गंभीर रूप से घायल हो गए । इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार रोहित एवं पीछे बैठी महिला लक्ष्मी निवासी ग्राम एकडंगवा थाना लोटन जिला सिद्धार्थनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज भेजवाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया है। साथ ही स्वजनों को सूचना दे दी गई है।
Related Articles
Check Also
Close
-
किसान गोष्ठी में किसान भाइयों के साथ हुआ संवाद ।2 weeks ago
