महराजगंजउत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, व्यापारियों से की संवाद ।

महराजगंज। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला में गुरुवार को सदर विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घुघली में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सहभागिता की। उन्होंने मरीजों व आमजन से संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।
शिविर में चिकित्सकों ने बड़ी संख्या में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और निःशुल्क दवाएं वितरित कीं। इस अवसर पर पंकज चौधरी ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य है कि स्वास्थ्य सेवाएं सीधे आम जनता तक पहुंचें और समाज में सेवा व सहयोग की भावना और प्रबल हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक मनाया जाने वाला सेवा पखवाड़ा आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास है। इसके बाद घुघली स्थित जे.एम.डी. मैरेज लॉन में व्यापार मंडल द्वारा केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर व्यापारियों ने नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधारों के तहत आम जनता को मिली राहत और व्यापार जगत को हुए लाभ के लिए आभार जताया। व्यापारियों ने कहा कि सुधारों के चलते कर प्रणाली और अधिक पारदर्शी हुई है तथा व्यवसायिक वातावरण में सहजता आई है।
पंकज चौधरी ने व्यापार मंडल की बैठक में भी भाग लिया। यहां उन्होंने व्यापारियों की अपेक्षाएं और सुझाव सुने। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार लगातार व्यापार जगत के हितों की रक्षा और सुगम व्यापार वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने सभी से सहयोग और सुझाव साझा करने का आग्रह किया ताकि नीतियां और अधिक प्रभावी ढंग से लागू हो सकें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, घुघली ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश गुप्ता, घुघली नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश कुमार रुंगटा,सेतभान सिंह समेत अन्य व्यापारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}