उत्तर प्रदेशमहराजगंज

शिकारगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का उद्घाटन, कार्यक्रम में विधानसभा का नाम गलत लिखे जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश।

कोल्हुई । ग्राम पंचायत शिकारगढ़ में सोमवार को जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पानी की टंकी का उद्घाटन बड़े धूमधाम से किया गया। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ और शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। लेकिन इस शुभ अवसर पर एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जिसने कार्यक्रम की गरिमा को प्रभावित कर दिया।
कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए बोर्ड और आमंत्रण पत्रों में संबंधित विधानसभा क्षेत्र ‘फरेंदा’ की जगह ‘बृजमनगंज’ लिखा गया, जिससे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई। यह त्रुटि कार्यक्रम की देखरेख कर रहे अधिशासी अभियंता जल निगम आतिफ हुसेन की ओर से हुई बताई जा रही है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इस गलती को लेकर नाराजगी जताई और मांग की कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
और भविष्य में ऐसी चूक न हो, इसका ध्यान रखा जाए। क्षेत्रीय विधायक ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह सिर्फ एक तकनीकी गलती नहीं, बल्कि जनभावनाओं का अपमान है। विवाद बढ़ता देख जल निगम के अधिशासी अभियंता आतिफ हुसेन ने कहा कि यह मानवीय भूल थी और आगे से इस तरह की गलतियों से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}