महराजगंज में 20 सितम्बर को लगेगा महाआरोग्य शिविर, 1 लाख रोगियों को मिलेगा लाभ

महराजगंज। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से 20 सितम्बर 2025 को रोडवेज बस स्टेशन परिसर में महाआरोग्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में लगभग 1 लाख से अधिक रोगियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में टीबी की जांच, न्यूट्रीशन किट वितरण, स्क्रीनिंग व जनरल हेल्थ चेकअप, ब्लड टेस्ट, दवा वितरण, नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण, व्हीलचेयर वितरण समेत कई सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी।
कार्यक्रम का आयोजन आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर, मुंबई द्वारा किया जा रहा है। केंद्र की प्रोजेक्ट हेड योगिता बोरीकऱ ने बताया कि महाआरोग्य शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक मरीजों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना और उन्हें समय पर उपचार उपलब्ध कराना है।योगिता बोरिकर ने बताया कि संस्था को इस तरह के आयोजनों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी मान्यता प्राप्त हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर में मौजूद रहकर मरीजों का परीक्षण करेंगे।उन्होने लोगों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएँ।
