महराजगंज में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने की बैठक ।
नियमितीकरण, वेतन वृद्धि और सुरक्षा पर हुई चर्चा; कर्मचारियों ने जताई खुशी ।
महाराजगंज । जिला मुख्यालय पर आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी सुरक्षा संगठन की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विस्तार और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सरकार द्वारा गठित आउटसोर्सिंग निगम पर भी चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार गुप्ता ने आउटसोर्सिंग निगम का स्वागत करते हुए कर्मचारियों को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। बैठक में कर्मचारियों के नियमितीकरण और वेतन वृद्धि के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया। संगठन की मजबूती के लिए रणनीतियों पर भी विचार किया गया। कर्मचारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाएं दीं। बैठक में पप्पू तिवारी, अमित कुमार, प्रदीप, संजय यादव, कमलेश यादव, आदर्श खारवाल, राहुल अग्रहरि, राहुल कनौजिया, संजय भारती, रोहित कनौजिया, संतोष प्रजापति, संतोष गुप्ता, दिग्विजय गुप्ता, राज दीपक मिश्रा, सर्वेश राय, बदरे आलम, सदरे आलम, यशवंत, हरेंद्र गुप्ता, बिहारी और संजय कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
