महराजगंज पुलिस की बड़ी सफलता – हत्या के सनसनीखेज मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार ।

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत निचलौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना ठूठीबारी क्षेत्र के राजाबारी निवासी नागेश्वर रौनियार की हत्या के मामले में उसकी पत्नी नेहा रौनियार और प्रेमी जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 12/13 सितंबर की रात्रि 3:10 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि निचलौल के दमकी गैस एजेंसी के पास एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता केशवराज रौनियार की तहरीर पर नेहा रौनियार व जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्त जितेंद्र ने बताया कि मृतक नागेश्वर उसके साथ दुकान पर काम करता था। उसी के माध्यम से उसका मृतक की पत्नी नेहा से संपर्क हुआ और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। नागेश्वर इनके रिश्ते में बाधा बन रहा था।
इसी वजह से दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। 12 सितंबर को नागेश्वर को महराजगंज स्थित किराए के कमरे पर बुलाया गया, जहां शराब पिलाकर उसे सुला दिया गया। इसके बाद नेहा और जितेंद्र ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को दुर्घटना का रूप देने के लिए नागेश्वर को मोटरसाइकिल पर बैठाकर दमकी गैस एजेंसी के पास फेंक दिया और वहां से फरार हो गए।
गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा, उ0नि0 रत्नेश कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक प्रधान यादव, रजनीश सिंह, विवेक राव, विवेक सिंह, गुड़िया एवं पूजा।
–
