उत्तर प्रदेशमहराजगंज
Trending
बृजमनगंज में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, कहीं गिरे तो कहीं टूटे पड़े डस्टबिन ।

बृजमनगंज । नगर पंचायत बृजमनगंज में इन दिनों सफाई व्यस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। विभिन्न वार्डो में जगह जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। नगर पंचायत बृजमनगंज में मुख्य कस्बा छोड़ विभिन्न वार्डो में गांव की सफाई व्यस्था ध्वस्त हो गई है। जगह जगह लगे डस्टबिन भी टूटे व गिरे पड़े हुए है। जिसे सही करने का फुर्सत तैनात कर्मचारियों के पास नहीं है। नगर के विभिन्न गलियों सहित गांवों में नियमित सफाई न होने से जगह जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। हफ्तों तक कूड़ा न उठने से उसमें से उठ रही दुर्गंध से आस पास के लोगों लोगों में बीमारी फैलने का भय बना हुआ है साथ ही। दुर्गंध से सांस लेना भी दुश्वार है।
