बृजमनगंज कस्बा में सामुदायिक शौचालय का अभाव
आठ माह पूर्व शौचालय ध्वस्त होने के बाद नहीं शुरू हो सका निर्माण

बृजमनगंज । नगर पंचायत बृजमनगंज के मुख्य कस्बा में सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था न होने से राहगीरों व किसी कार्य से कस्बा में पहुंचने वाले ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ता है। बृजमनगंज को नगर पंचायत को दर्जा मिले लगभग पांच वर्ष बीत गए। पूर्व में ग्राम पंचायत शाहाबाद द्वारा कोल्हुई तिराहा पर बनाए गए शौचालय को 18 दिसंबर 2024 को नगर पंचायत द्वारा ध्वस्त करवा दिया गया। वहीं सहकारी समिति शाहाबाद के बगल में भी ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित शौचालय बदहाल व बंद पड़ा है। कोल्हुई तिराहा पर शौचालय ध्वस्तीकरण के आठ माह बीतने के बाद भी नए शौचालय का निर्माण शुरू नहीं किया गया। जबकि नए शौचालय निर्माण के लिए शासन द्वारा 30 लाख रुपये की स्वीकृत भी मिल चुकी है। स्थानीय जिम्मेदारों की उदासीनता की वजह से मुख्य कस्बा में शुद्ध पेयजल की भी सुविधा न होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने कहा कि भूमि विवाद की वजह से निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है भूमि का मामला न्यायालय में विचाराधीन है फैसला होने पर शौचालय निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
(सौरभ जायसवाल)
