
महराजगंज । कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा परसौनी के युवक को पुरन्दरपुर पुलिस किसी मामले में बृहस्पतिवार को थाने में ले गई। थाने में ही उसका तबियत बिगड़ गया। जिसे लेकर हड़कंप मच गया। आनन फानन में पीड़ित युवक को सीएचसी लक्ष्मीपुर भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दूसरी तरफ पीड़ित का भाई ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस पर ही कार्यवाही करने की मांग कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा परसौनी निवासी अजय को पुरन्दरपुर पुलिस थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि किसी महिला ने 1090 पर फोन कर पिपरा परसौनी निवासी अजय के विषय मे शिकायत दर्ज कराया। जिसपर पुलिस ने युवक को पुरन्दरपुर थाने बैठा दिया। शिकायत कर्ता महिला को बुलाया गया लेकिन इसी दौरान युवक अजय की तबियत अचानक बिगड़ गई। गम्भीरता अवस्था में पीड़ित को सीएचसी लक्ष्मीपुर भर्ती कराया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ अरुण गुप्ता ने बताया कि युवक की हालत गंभीर थी लेकिन अब खतरे से बाहर है।
दूसरी तरफ पीड़ित युवक अजय के भाई विजयपाल का कहना है कि एक पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने थाने में उसके भाई को टॉर्चर किया। जिनसे उसकी हालत खराब हो गई। उसने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से जांच की मांग किया है।
इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राय ने बताया कि आरोप निराधार है।युवक अपने मां के साथ आया था।उसकी छेड़खानी की शिकायत थी।उसने बताया की सीने में दर्द है और बीपी की शिकायत रहती है।जिसे तत्काल सीएचसी में भर्ती कराकर इलाज कराकर छोड़ दिया गया है।
