बृजमनगंज । ग्राम सभा कवलपुर टोला ऊकड़हिया में दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर महिला को जमकर पीटा। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। स्वजनों ने प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुलिस को तहरीर दिया।जिस पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्राम सभा कवलपुर टोला ऊकड़हियां निवासिनी संगीता देवी अपने घर बैठी हुई थी। उसी दौरान गांव के कुछ दबंगों ने आकर उनसे गाली गलौच करना शुरू कर दिया। जिसका उन्होंने विरोध किया तो लाठी डंडे से पीटने लगे। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिससे पीड़ित संगीता देवी की तहरीर पर राजेश , अखिलेश, निरहू व रामजतन निवासीगण ग्राम सभा कवलपुर टोला ऊकड़हियां के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
Related Articles
Check Also
Close
-
किसान गोष्ठी में किसान भाइयों के साथ हुआ संवाद ।2 weeks ago
