उत्तर प्रदेशक्राइममहराजगंज
Trending

टाई गले में लगाकर 13 बर्षीय मासूम ने की आत्म हत्या दादा दादी अपने साथ न ले जाने पर उठाया यह कदम ।

पनियरा । नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नम्बर 10 दीनदयाल नगर में अपने बड़े पिता , दादा व दादी के साथ रह रहे एक किशोर ने बृहस्पतिवार को घर के सामने स्थित एक रूम में आत्महत्या कर ली जिसका शव टाई से जंगले में पर्दे के रॉड से लटकता मिला जिसे देख घर वालों के होश उड़ गए । शव देखने के बाद परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पुलिस पहुचीं कुछ देर बाद फोरेंसिक की टीम पहुचने के बाद लोहे के दरवाजे को कटर मशीन से काट कर रूम के अंदर से शव को निकाला गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मिली जानकारी के अनुसार विनायक जायसवाल पुत्र रंजीत ऊर्फ रिंकू जायसवाल उम्र लगभग 13 वर्ष जो कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज का मूल निवासी था जो नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नम्बर 10 के दीनदयाल नगर में अपने बड़े पापा मनीष जायसवाल , दादा व दादी के साथ रहता था । बृहस्पतिवार को मृतक के दादा व दादी इलाज के लिए लखनऊ रवाना हुए तो विनायक जायसवाल ने भी साथ में जाने की बात कही दादा दादी ने अपने साथ नहीं ले गये जिससे नाराज मासूम ने आत्म हत्या कर ली । विनायक जायसवाल मानसिक रोगी था जिसकी दवा चल रही थी इस कारण उसे यह समझाया गया कि आप घर पर रहो , आराम करो हम लोग जल्द ही आ जाएंगे यह समझा कर लोग चले गए । उनके जाने के बाद वह रोने लगा और रोते – रोते एक रूम में चला गया अंदर जा कर रूम में लगे लोहे के दरवाजे को अंदर से बंद करके टाई को गले में लगा कर रूम में लगे जंगले के पर्दे के रॉड पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई । वह मानसिक रोगी था जिसकी दवा चलती थी कुछ देर बाद जब दवा खिलाने का समय हुआ तो परिवार के लोगो ने उसे ढूढना शुरू किया तो वह कहीं नजर नहीं आया तब जो दरवाजा बंद था उसे खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद था रूम में लगे जंगले में से झांक कर देखा तो विनायक जायसवाल फंदे से लटकता दिखाई दिया जिससे परिवार के लोगों के होश उड़ गए । मृतक अपने दो भाइयों में बड़ा था छोटा भाई ओममणि जायसवाल उम्र लगभग 10 वर्ष जो स्कूल पढ़ने गया था भाई की मौत की सूचना पर फफक – फफक कर रोते हुए स्कूल से वापस घर आया । मृतक भी पनियरा में स्थित एक स्कूल में पड़ता था । सूचना मिलते ही मृतक के पिता व अन्य लोग भी मौके पर पहुचे और दृश्य को देख रोने – विलखने लगे । मामले की सूचना पर आस – पास के लोग सांत्वना देने के लिए काफी संख्या में पहुचे गए । हादसे की सूचना पर पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह परिवार को ढांढस दिलाने के लिए पहुँचे । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}