
महाराजगंज। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शुक्रवार को धनेवा स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में जीएसटी सुधारों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह निर्णय महंगाई पर नियंत्रण और आम उपभोक्ताओं को राहत देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती
पंकज चौधरी ने बताया कि दूध, पनीर, रोटी और 33 जीवनरक्षक दवाओं पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। वहीं साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, टूथब्रश, साइकिल, नमकीन, कॉफी और पास्ता जैसी रोजमर्रा की जरूरतों की वस्तुओं को अब केवल 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में रखा गया है। पहले इन पर 12 से 18 प्रतिशत तक कर देना पड़ता था।
आवश्यक खाद्य पदार्थ पूरी तरह करमुक्त
उन्होंने कहा कि आटा, दाल, चावल, गुड़, सब्जी और दूध जैसे आवश्यक खाद्य पदार्थ पूरी तरह जीएसटी मुक्त रहेंगे। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के घरेलू खर्च में बड़ी राहत मिलेगी।
विलासिता और हानिकारक वस्तुएं महंगी
प्रेस वार्ता में मंत्री ने बताया कि गुटखा, पान मसाला, तंबाकू उत्पाद, बड़ी गाड़ियाँ और 350 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिलों पर जीएसटी बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे जहाँ हानिकारक व विलासिता की वस्तुएं महंगी होंगी, वहीं ज़रूरी सामान सस्ते होंगे।
स्वास्थ्य और शिक्षा को राहत
उन्होंने बताया कि सामान्य जांच, ब्लड टेस्ट, एमआरआई और एक्स-रे जैसी स्वास्थ्य सेवाओं से जीएसटी हटाकर इन्हें सस्ता किया गया है। शिक्षा क्षेत्र में किताबें, कॉपियाँ, पेन-पेंसिल को जीएसटी मुक्त रखा गया है। इससे विद्यार्थियों और अभिभावकों को सीधा लाभ मिलेगा।
इलेक्ट्रॉनिक और उपभोक्ता वस्तुओं पर राहत
पंकज चौधरी ने कहा कि कई वस्तुओं पर जीएसटी दर घटाकर 12 से 5 प्रतिशत कर दी गई है। इनमें मोबाइल फोन, 32 इंच तक के टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन शामिल हैं। इससे मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं के लिए इनकी कीमतें कम होंगी।
होटल और रेस्टोरेंट सेक्टर को लाभ
उन्होंने बताया कि 1000 रुपये प्रतिदिन तक के होटल रूम पर अब जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है, जबकि 7000 रुपये तक के कमरे पर अब केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा पहले 18 प्रतिशत था । इसी तरह छोटे रेस्टोरेंट में भोजन पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
किसानों और व्यापारियों का ध्यान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों और छोटे व्यापारियों को भी राहत दी गई है। खाद, कीटनाशक और कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे खेती की लागत घटेगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी।
उद्देश्य सिर्फ राजस्व संग्रह नहीं
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म का उद्देश्य सिर्फ राजस्व संग्रह नहीं है, बल्कि महंगाई पर नियंत्रण, उपभोक्ताओं को राहत और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है। यह सुधार 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में ठोस कदम साबित होगा।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह और सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया मौजूद रहे।
