उत्तर प्रदेशखेलमहराजगंज
Trending
जादूगर एम के पंडित का माइंड रीडिंग शो कल से दयाशंकर मैरिज हाल, सिनेमा रोड, निचलौल में शुभारंभ ।
निचलौल । प्रसिद्ध जादूगर एम के पंडित का अद्भुत माइंड रीडिंग शो कल दयाशंकर मैरिज हाल, सिनेमा रोड, निचलौल में शुभारंभ हो रहा है। यह शो स्थानीय जनमानस के बीच जबरदस्त उत्साह का केंद्र बना हुआ है। शो का आयोजन सफलतापूर्वक संचालित करने वाले आयोजक ने बताया कि दर्शकों को रोजाना दो शो का आनंद मिलेगा, जबकि रविवार को विशेष रूप से तीन शो आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक शो का समय दोपहर 1 बजे और शाम 7 बजे रखा गया है, जिससे लोग अपने सुविधा अनुसार इसमें भाग ले सकते हैं। आयोजक ने यह भी बताया कि शो में दर्शकों के मनोविज्ञान को समझकर उनकी सोच को पढ़ने का अनोखा कारनामा किया जाएगा, जो दर्शकों के लिए एक अद्भुत मनोरंजन का अवसर साबित होगा।
