जलभराव के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का किया प्रयास, पुलिस ने रोका ।

बृजमनगंज । नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर पांच रानी लक्ष्मीबाई नगर के दानपुर के ग्रामीणों ने गांव के मार्ग पर जलभराव के विरोध में दूसरे दिन गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर विरोध जताया साथ ही सड़क जाम करने प्रयास किया। ग्रामीणों ने जलनिकासी की व्यवस्था की मांग करते हुए सड़क जाम करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करवाया और सड़क जाम करने से रोका। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम ने ग्रामीणों की समस्या को सुना और स्वयं मार्ग पर लगे पानी में घुस कर निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने ईओ से पंपिंग सेट लगवा कर मार्ग से पानी निकलवाने को कहा।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता किया। ईओ पंपिंग सेट से पानी निकलवाने का निर्देश दिया।
सपा नेता दिलीप चौधरी, बबलू जायसवाल, रवि वर्मा, आर्यन जायसवाल, सुरेश जायसवाल,ग्रामीण गुड़िया, उषा, सुनीता, कमलावती, राजवंती, इंद्रावती, छोटू, मुकेश, लुदूर, गायत्री, नीलम अन्य मौजूद रही।
