छात्राओं को दी गई हेल्पलाइन नंबर और महिला कल्याण योजनाओं की जानकारी ।
घुघली । गुरुवार को घुघली थाना क्षेत्र के रूप नारायण सर्व हितकारी इंटर कॉलेज बसंतपुर में मिशन शक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर और उप जिलाधिकारी सदर की मौजूदगी में एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को जागरूक किया। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम ने बालिकाओं और शिक्षिकाओं को विभिन्न अपराधों की जानकारी दी। टीम ने गुड टच और बैड टच के बारे में समझाया। साथ ही साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताए। पुलिस टीम ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इनमें वूमेन पावर लाइन-1090, पुलिस हेल्पलाइन-112, महिला हेल्पलाइन-181, एंबुलेंस-102,108 और चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 तथा साइबर हेल्पलाइन-1930 शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वयं सहायता समूह और महिला समृद्धि योजना जैसी महिला कल्याण योजनाओं की भी जानकारी दी गई। मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव, कांति कुमार पांडे, महिला उप निरीक्षक रुचि समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
