चोरी की झूठी अफवाह फैलाने वालो पर बृजमनगंज पुलिस सख्त,दो को किया गिरफ्तार ।
बृजमनगंजl थाना क्षेत्र में कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा गांवों में झूठा चोर का अफवाह फैलाकर शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है । जिसके रविवार की रात्रि 8.00 बजे ग्राम सौरहा खास में कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा चोर – चोर की अफवाह फैलाकर गांव के ही अंगद पुत्र उमापति जो शौच के लिए अपने खेत पर गया था उसे मारपीट दिया गया । जब उसके परिजन अफवाह फैलाने वाले लड़कों से पूछने गए तो उन लोगों द्वारा परिजनों को भी गाली गुप्ता देते हुए पुनः मारने की धमकी दी गई । इसके संबंध में उमापति पुत्र स्वर्गीय झोठू निवासी ग्राम सौराहा खास थाना बृजमनगंज के तहरीर पर अफवाह फैलाकर मार पीट करने वाले सचिन पुत्र दयाराम एवं जतन पुत्र पंचम व दो नाम पता अज्ञात के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 285/2025 धारा 115(2), 351(3), 352 बीएनएस पंजीकृत कराया गया है । जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अमित कुमार राय द्वारा की जा रही है। वही अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है । थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया इस प्रकार का अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
