कोठीभार में मिशन शक्ति केंद्र का डीएम एसपी ने फीता काटकर किया शुभारंभ ।

महराजगंज । महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत आज महराजगंज जिले के थाना कोठीभार में मिशन शक्ति केंद्र का शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने फीता काटकर कोठीभार मे मिशन शक्ति केंद्र का उद्घाटन किया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रतनपुर, नौतनवां में मिशन शक्ति से जुड़ा कार्यक्रम किया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मिशन शक्ति 5.0 के प्रचार-प्रसार और जनजागरूकता में सक्रिय रहे।
उल्लेखनीय है कि मिशन शक्ति 5.0 का आगाज़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 सितम्बर को लखनऊ स्थित लोक भवन से किया था। इसकी शुरुआत 22 सितम्बर को नवरात्र के प्रथम दिन से पूरे प्रदेश में एक साथ की गई।जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज थाना कोतवाली पुलिस द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय, महराजगंज में मिशन शक्ति टीम और एंटी रोमियो टीम ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न अपराधों, साइबर अपराधों, आत्मरक्षा के महत्व और महिला सुरक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही हेल्पलाइन 1090, 181, 1930, 112, 102, 108, 1098 की जानकारी दी गई तथा पंपलेट वितरित किए गए।
थाना घुघली के अंतर्गत मदन मोहन मालवीय हाइ स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर महोदय तथा उप जिलाधिकारी सदर व थाना स्थानीय की मिशन शक्ति टीम/एन्टी रोमियों टीम मिशन शक्ति प्रभारी उ0नि0, म0उ0नि0, हे0का0, म0का0 की मौजूदगी में बालिकाओ ओर शिक्षिकाओं को विभिन्न अपराधों, गुड टच, बैड टच और साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी गयी तथा माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई गई विभिन्न प्रकार की हेल्प लाइन नं 1090,112,181,102,108, तथा 1098,1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई साथ ही महिला संबंधी कल्याणकारी योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वयं सहायत समूह, महिला समृद्धि योजना आदि के बारे में विशेष जानकारी से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।
.महिला थाना द्वारा दुर्गा मन्दिर मे चौपाल लगाकर मिशन शक्ति टीम और एंटी रोमियो टीम ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न अपराधों, साइबर अपराधों, आत्मरक्षा के महत्व और महिला सुरक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही हेल्पलाइन 1090, 181, 1930, 112, 102, 108, 1098 की जानकारी दी गई तथा पंपलेट वितरित किए गए।
थाना फरेन्दा पुलिस द्वारा थानांतर्गत मोती राम द्विवेदी जनता इंटर कॉलेज में बालिकाओ को विभिन्न अपराधों, गुड टच, बैड टच और साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी गयी तथा मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई गई विभिन्न प्रकार की हेल्प लाइन नं 1090,112,181,102,108, तथा 1098आदि के बारे में जानकारी दी गई साथ ही महिला संबंधी कल्याणकारी योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वयं सहायत समूह, महिला समृद्धि योजना आदि के बारे में विशेष जानकारी से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।उक्त परिचर्चा में थाना स्थानीय की मिशन शक्ति टीम/ साइबर टीम/एन्टी रोमियों टीम भी मौजूद रहीं।
.थाना निचलौल पुलिस द्वारा थानांतर्गत प्राथमिक विद्यालय निचलौल के बालक/बालिकाओ को विभिन्न अपराधों, गुड टच, बैड टच और साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी गयी तथा माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई गई विभिन्न प्रकार की हेल्प लाइन नं 1090,112,181,102,108, तथा 1098आदि के बारे में जानकारी दी गई साथ ही महिला संबंधी कल्याणकारी योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वयं सहायत समूह, महिला समृद्धि योजना आदि के बारे में विशेष जानकारी से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।उक्त परिचर्चा में थाना स्थानीय की मिशन शक्ति टीम/ साइबर टीम/एन्टी रोमियों टीम भी मौजूद रहीं।
प्रदेश सरकार का स्पष्ट संदेश है कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान ही सशक्त समाज की आधारशिला है। इसी उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान निरंतर जनपदों में सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है।
