चकबंदी विभाग से न्याय न मिलने पर पेड़ पर चढ़ा युवक, मचा हड़कंप
चकबंदी न्यायालय के सामने पेड़ पर चढ़ा युवक,पुलिस किसी तरह नीचे उतारा ।
महराजगंज । फरेंदा तहसील क्षेत्र के हरमंदिर कला निवासी चकबन्दी न्यायालय के मुकदमे में लेटलतीफी से क्षुब्ध संजय गौड़ निवासी हरमंदिर कला तहसील परिसर में स्थित पीपल के पेड़ पर सोमवार की सुबह बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय के सामने फांसी लगाने के उदेश्य से चढ़ गया। यह दृश्य देखकर तहसील परिसर में
भीड़ लग गई । आनन फानन में पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने उक्त व्यक्ति को उतारने में जुट गई । उक्त व्यक्ति ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर उसकी पंजीकृत वसीयत में जानबूझकर निर्णय करने में देरी को लेकर आरोप लगाने लगा। उसकी शोर सुनकर मौके पर फरियादियों की भीड़ जुट गई। लोग शोर करने लगे, सूचना पाकर मौके पर फरेंदा पुलिस पहुंची। काफी मान मनौव्वल के बाद पेड़ पर चढ़ा युवक नीचे उतरा। जहां बाद में उसे चकबंदी कार्यालय में बुलाया गया। वहां उसने न्यायालय के जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर अपने मामले में लेटलतीफी को लेकर पूछने पर बेइज्जत करके भगा देने व अपमानित करने का आरोप भी लगाया। चकबंदी अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि आरोप निराधार है।
