कमासिन खुर्द के ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, सूअर पालन की जगह बुद्ध पार्क बनाने की मांग ।

महराजगंज। सोमवार को ग्राम सभा कमासिन खुर्द के ग्रामीण जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने मांग की कि उनकी ग्राम सभा की भूमि पर चल रहे सूअर पालन को हटाकर वहाँ बुद्ध विहार पार्क बनाया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा की अराजी संख्या 699, रकबा 0.890 हेक्टेयर भूमि चकबंदी के बाद से सूअर पालन हेतु सुरक्षित कर दी गई थी। इस जमीन पर सूअर घर बनाकर पालन किया जा रहा है, लेकिन अब यह जगह आबादी क्षेत्र के बीच में आ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ बुद्ध विहार पार्क बनने से क्षेत्र की गंदगी दूर होगी और लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह भूमि की जांच करवाकर आगे की कार्रवाई करेंगे। इस मौके पर गीता देवी, रीना देवी, कौशल्या, भानमती, संगीता देवी, सरिता, उर्मिला, मालती, अनीता देवी, बिंदा, राजपति सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
