
महराजगंज । बृजमनगंज फ़ुलमनहा के रमानाथ उमाशंकर इंटर कालेज में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह व शिक्षिका कंचन लता सिंह द्वारा नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 12वीं की छात्रा अंशिका प्रजापति को एक दिन का प्रधानाचार्य नियुक्त किया। प्रधानाचार्य का कार्यभार ग्रहण करने के बाद छात्रा अंशिका ने बताया कि प्रत्येक कक्षाओं में जा कर छात्रों से बात कर असुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल किया और निराकरण के बारे में निर्देश दिया। अध्यापकों के साथ बैठक कर प्रतिदिन कक्षाओं में समय से पहुंच कर पठान कार्य का निर्देश दिया। छात्रों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही क्लास रूम को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया।
सौरभ जयसवाल की रिपोर्ट
