ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा के दृष्टिगत डीएम ने किया निरीक्षण ।

महराजगंज । जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा शुक्रवार को ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीवीपैट के स्ट्रांग रूम के वेयरहाउस गोदाम का आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा गार्डों की तैनाती, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, विद्युत सुरक्षा, साफ–सफाई आदि का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने सबसे पहले कक्ष संख्या 05 में अक्रियाशील ईवीएम को देखा। उसके उपरांत कक्ष संख्या 06 में अप्रयुक्त ईवीएम को देखा।
जिलाधिकारी ईवीएम वीवीपैट का रखरखाव भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। स्ट्रांग रूम में नियमानुसार ही प्रवेश को अनुमन्य करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी की क्रियाशीलता को 24×7 सुनिश्चित रखें। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, गार्ड की तैनाती, विद्युत इंतजाम, रोस्टरवार कार्मिकों की ड्यूटी आदि को निर्धारित मानकों के अनुसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी अवगत कराते हुए कहा कि ईवीएम और वीवीपैट का रख रखाव भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से किया जा रहा है। इस सन्दर्भ में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी समय–समय पर अवगत कराया जाता है। अगर राजनीतिक दलों को कोई भी सन्देह होता है तो तत्काल अवगत कराएं, उनके सभी संदेहों को नियमानुसार दूर किया जाएगा । निरीक्षण के दौरान अपर उपजिलाधिकारी प्रेम शंकर पांडेय, भाजपा से गौतम तिवारी, कांग्रेस से हृदय नारायण पांडेय, सपा से कुंवर यज्ञदत्त, आप पार्टी से पशुपति नाथ गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
