
महराजगंज । जिला मुख्यालय के धरना स्थल पर आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एशोसिएशन के बैनर तले महराजगंज इकाई के सदस्यों ने सैकड़ों की संख्या में जिला अध्यक्ष छाया भारती के नेतृत्व में विशाल धरना व प्रदर्शन किया, जहां जिले भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं ने पहुंचकर जोरदार ढंग से धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी । इस धरना प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कर्मचारी और सहायिका संगठन की महराजगंज जिला अध्यक्ष छाया भारती ने कहा कि विभागीय कार्यों को ऑफलाइन से ऑनलाइन कार्य करने की बदलती प्रक्रिया में प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्य कर्त्रियों ने मेहनत करके ई-केवाईसी तथा एफ आर एस की योजना को सफल बनाने का पुरजोर प्रयास किया है । जिला अध्यक्ष ने कहा कि खराब मोबाइल तथा कमजोर नेटवर्क के कारण टी एच आर वितरण के समय एफ आर एस जैसी प्रक्रिया को कर पाना नामुमकिन है, इस कमरतोड़ महंगाई में अल्प मानदेय में से भविष्य के लिए सरकार द्वारा मानदेय भी नहीं बढ़ाया जा रहा है । जिला संरक्षक राधेश्याम मौर्य ने कहा कि 20 – 40 वर्ष विभाग में कार्य करते हो गया न प्रमोशन दिया, ना तो पेंशन, ना तो ग्रेच्युटी, ना उचित मानदेय है और 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर बिना पेंशन तथा ग्रेच्युटी के सेवा से पृथक किया जा रहा है ।
इस दौरान धरनारत् कार्यकर्त्रियों ने प्रतिमाह वेतन का उचित निर्धारण ,भविष्य निधि समेत 11 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ।
इस धरने में राजमती, सतरुन,पुष्पा ,प्रमिला, सोना, सुनीता, सरोज जायसवाल, सीमा कनौजिया ,ज्ञानमती, गीता भारती ,सत्यवती चौहान, शोभा , आयशा बेगम, राधिका, प्रवेज आलम, दिलीप सिंह, टुनटुन उर्फ इस्तखार, शिला देवी, मोदलता, भानु शुक्ला, सीमा विश्वकर्मा ,सुमन व माधुरी सहित जिले भर की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका तथा सभी ब्लॉकों की अध्यक्ष मौजूद रहीं |
