45 बोरी यूरिया खाद बरामद तीन अभियुक्त गिरफ्तार ।
ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्र के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को हेडकांस्टेबल मनीष कुमार , कांस्टेबल रामजनम यादव व बलवन्त यादव द्वारा अवैध तस्करी रोकथाम तस्करी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति आदि में मामूर थे कि मुखवीर की खास सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति पिकप से 45 बोरी यूरिया जिसमे 28 बोरी कृभको यूरिया व 14 बोरी मैटीक्स, 03 बोरी हर्ल खाद लेकर ग्राम भरवलिया झरही नदी बन्धे के रास्ते पकडकर भारत से नेपाल राष्ट्र हेतु तस्करी के लिये ले जा रहा है उक्त सूचना पर एक नफर अभियुक्त से 45 बोरी 28 बोरी कृभको यूरिया व 14 बोरी मैटीक्स, 03 बोरी हर्ल यूरिया खाद व एक अदद पिकप वाहन संख्या UP56AT 9887 अभियुक्त की पहचान सुभान अल्ला पुत्र कासिम उम्र 33 वर्ष निवासी ठूठीबारी टोला कालीगंज थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज दूसरे अभियुक्त नन्हे गौड़ पुत्र रामरुप उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम राजाबारी कुट्टी टोला थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज तीसरे अभियुक्त राजन साहनी पुत्र दिनेश साहनी उम्र करीब 19 वर्ष ग्राम राजाबारी कुट्टी टोला थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज को अन्तर्गत धारा 110 कस्टम एक्ट में समय 11.00 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। थाना हाजा पर दाखिला कर विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय ठूठीबारी के लिये रवाना किया गया।
