उत्तर प्रदेशमहराजगंज
33 केवीए की सप्लाई 5 घंटे रहेगी बन्द ।
कोल्हुई । महराजगंज नेशनल हाइवे सोनौली से लेकर गोरखपुर तक का निर्माण कार्य चल रहा है जिसे कार्य दायी संस्था पी यन सी इंफ्राटेक द्वारा किया जा रहा है । जिसमे 33 केवीए की लाइन रोड के बीच एकसड़वा एवं कम्हरिया बुजुर्ग के पास पड़ गया है ।जिसे हटाना नितान्त आवश्यक है । जिसके क्रम मे 2/8/ 2025 दिन शनिवार को 33 केवीए की सप्लाई मध्याह्न 12 बजे से 5 बजे तक बन्द रहेगी ऐसे में समस्त उपभोक्ताओ से अनुरोध है कि विद्युत से सम्बन्धित समस्त दैनिक कार्य पूर्व में ही कर ले यह जानकारी अवर अभियंता राजेश कुमार ने दी ।