हैंडबाल प्रतियोगिता में भागीरथी कृषक इंटर कालेज रहा विजेता ।

महराजगंज । लक्ष्मीपुर
भागीरथी कृषक इंटर कालेज भगीरथ नगर में जनपदीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर एंव भागीरथी कृषक इंटर कालेज भगीरथनगर के सीनियर बालक व बालिका तथा जूनियर बालक व बालिका प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में भागीरथी कृषक इण्टर कालेज विजेता एवं सरदार पटेल इण्टर कॉलेज सोंधी लक्ष्मीपुर के प्रतिभागी उपविजेता रहे। इसी क्रम में जूनियर बालक वर्ग में सरदार पटेल इण्टर कॉलेज सोधी लक्ष्मीपुर एवं भागीरथी कृषक इण्टर कॉलेज भगीरथ नगर की टीम उपविजेता रही। विद्यालय के प्रबन्धक संजीव राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शत्रुष्न राय ने आयोजन को समापन की और ले जाते हुए ट्राफी का वितरण किया।विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रामसेवक प्रसाद,प्रेमनारायन, रवि प्रताप गिरी सहित अध्यापक उपस्थित रहे। विद्यालय के कोच श्री मनोज कुमार एवं निर्णायक संजीव यादव एवं अमरेश यादव रहे।
