हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई बाइक रैली ।
परसामलिक । 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत नौतनवा ब्लॉक मुख्यालय से दिन मंगलवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया व खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने किया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान, बीडीसी, सदस्य,रोजगार सेवक, सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सभी के हाथों में तिरंगा लहराता रहा और देशभक्ति के नारे गूंजते रहे। तिरंगा यात्रा ब्लॉक परिसर से प्रारंभ होकर नौतनवा स्थित गांधी चौक पहुंचा जहां स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। उसके उपरांत बाइक तिरंगा यात्रा पुनः ब्लॉक परिसर पहुंची। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के गगनभेदी नारों से वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है, हमें इसे हमेशा सम्मान देना चाहिए। वहीं खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
