महराजगंजउत्तर प्रदेश

संवरने लगा शिब्बन लाल सक्सेना प्रतिमा स्थल, जेई के खिलाफ जांच के आदेश ।

जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सौंपा था ज्ञापन ।

महराजगंज। जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब महराजगंज द्वारा सौंदर्यीकरण और पत्रकार उत्पीड़न के मुद्दे पर सौंपे गए ज्ञापन पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस बूथ को स्थानांतरित करने के मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में सक्सेना चौराहा स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा स्थल की दुर्दशा, अतिक्रमण और सौंदर्यीकरण की आवश्यकता को लेकर ज्ञापन दिया गया था। डीएम द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर निर्देश देने के बावजूद अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। प्रतिमा स्थल की स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिससे जनमानस में निराशा है। जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब ने मांग की नगर पालिका परिषद को निर्देशित कर शीघ्र अतिक्रमण हटाने और सौंदर्यीकरण
का कार्य शुरू कराया जाए, ताकि यह स्थल जिले की पहचान और प्रेरणा का केंद्र बन सके।
इसके साथ ही बिजली विभाग के बरवा कला के जेई अनिकेत पाल द्वारा एक वरिष्ठ पत्रकार के घर पर की गई द्वेषपूर्ण छापेमारी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जेई से स्पष्टीकरण के लिए एक्सियन विद्युत विभाग को निर्देश दिया। अनियमितता या बदनीयती पाई गई तो संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए इसे प्रशासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही का प्रमाण बताया है। क्लब अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार समाज हित और जनहित के मुद्दों को सदैव उठाता रहा है, और प्रशासन का इस पर त्वरित रुख निश्चित ही सकारात्मक उदाहरण पेश करता है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार दीपक शरण श्रीवास्तव, महामंत्री विनय नायक, संरक्षकगण जय प्रकाश सिंह, सुनील श्रीवास्तव ,शैलेश पांडेय, अनिल वर्मा, तहसील अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव, जितेंद्र बहादुर शाही, वीडी यादव, सुशील शुक्ला, नवीन प्रकाश मिश्रा, सुनील यादव, इनामुल्ला सिद्धकी, राहुल पाण्डेय, डॉ सतीश पांडे, विवेक जायसवाल, विजय कुमार शर्मा, मार्तण्ड गुप्ता, अर्जुन कुमार मौर्य, उपेंद्र, कमलेश प्रजापति, अंकित पाण्डेय, प्रभात जायसवाल, राकेश कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, शमसूल हुदा खाँ, हमीदुल्ला,राकेश प्रजापति सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}