संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर झूलती मिली किशोरी, इलाके में मचा हड़कंप ।
महराजगंज ।,लक्ष्मीपुर
मंगलवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 16 वर्षीय किशोरी का शव उसके घर में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। परिवार वालों की नजर जब कमरे के भीतर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत शोर मचाया और पड़ोसी इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान रिया शर्मा पुत्री श्यामू शर्मा के रूप में हुई है ।, जो इण्टर की छात्रा थी। परिवार वालों का कहना है कि वह विद्यालय से घर आई सामान्य रूप से अपने कमरे में सोने चली गई थी,लेकिन कुछ समय बाद उसका शव पंखे से लटका मिला। परिजनों ने किसी भी प्रकार की पारिवारिक कलह से इनकार किया है।हालांकि, पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।थानाध्यक्ष नौतनवा पुरूषोत्म राव ने बताया कि, “मामला संदिग्ध है,सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।”
