परतावल । परतावल क्षेत्र के हरपुर तिवारी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत कल दिन मंगलवार को विद्युत विभाग द्वारा ग्राम सभा बरवा उर्फ सियरहीभार में चेकिंग अभियान चलाया गया। अवर अभियंता कमलेश कुमार चौधरी ने बताया कि दस हजार से ऊपर 32 बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया और बकाएदारों से पचहत्तर हजार रुपए जमा भी कराया गया। उप खंड अधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि आगे भी यह अभियान चलता रहेगा इसलिए सभी बकायेदार अपना बकाया बिल जमा कर दें।
अवर अभियंता कमलेश कुमार चौधरी ने बताया कि अब जिनको भी बकाया बिल जमा करना है वह लोग विद्युत उपकेंद्र हरपुर तिवारी में जमा कर सकते हैं।
इस अवसर पर टीजी 2 विद्युत जुबेर, जिलानी, वशिष्ठ सिंह,मनोज कुमार
लाइन स्टॉप रवि,विकेश, बेचन,सूर्यभान,अशोक मौके पर उपस्थित रहे।
