वाह रे यूरिया सीमा पर लाइए एक हजार पाइए ।

कोल्हुई । वाह रे यूरिया जनपद के सीमा क्षेत्र के किसान यूरिया के लिए परेशान हैं जिन्हे समय पर खाद नही मिल रहा है वही राष्ट नेपाल के सीमा क्षेत्र में यूरिया की मांग बढ़ते देख इन दिनों तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं ।
जो सुबह से शाम तक हर समय कहीं से भी मिले यूरिया ढ़ोने मे लगे हुए हैं । सीमा पर पहुंच गया कि एक हजार मिल गया जिससे ए तस्कर उंचे दाम पर भी खरीदने मे नही हिचकते है ।और इन तस्करों को पकड़ने में सुरक्षा के जवान एवं स्थानीय थाने की पुलिस भी फेल दिखाई देती है ।
सीमा क्षेत्र के लोगो की चर्चाओं पर गौर करें तो तस्कर नजदीक के बाजारों को छोड़कर फरेन्दा, बृजमनगंज,धानी बाजार, सिद्धार्थनगर के उसका बजार आदि जगहों से ऊंचे दामों पर यूरिया खरीद कर लाते हैं और बार्डर पर पहुंचते ही कीमत दो गुना हो जाता है ।कुछ ऐसे है जिनका पेशा ही तस्करी का हो गया है । जो सीमा क्षेत्र के ही बताये जाते हैं जिनकी निगाह सुरक्षा मे लगे जवानो पर रहती है जिससे यह अपने मिशन मे कामयाब रहते हैं ।
(सुनील पाण्डेय)