लैब टेक्नीशियन और स्टाॅफ नर्स का मानदेय बाधित ।

महराजगंज । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचओ पर कई खामियां मिली। निरीक्षण के दौरान लैब व ईटीसी बंद पाया गया जिससे लैब टेक्नीशियन और स्टाॅफ नर्स का मानदेय बाधित करने का निर्देश दिया है। सबसे अहम बात यह है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों का आधा अधूरा बेड हेड टिकट बीएचटी मिला। छह से आठ घंटे में ही प्रसूताओं को डिस्चार्ज कर देने की बात सामने आई । उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि वह रविवार को दिन में करीब एक बजे फरेन्दा सीएचसी पर पहुंचे मौके पर इमर्जेंसी में दो मरीज भर्ती पाए गए। एक मरीज सर्पदंश से हो दूसरा बुखार से पीड़ित बताया गया। दोनों की बीएचटी नहीं भरी गयी थी। जिसे सीएमओ ने अपने सामने भरवाया। पुराने बीएचटी का अवलोकन करने पर आधा अधूरा भरा देखने को मिला। किसी भी बीएचटी पर किसी का हस्ताक्षर नहीं था। जो गंभीर विषय है। सवेरे से एक बजे तक अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में कुल 15 मरीज आए थे। डाक्टर आशुतोष कुमार व फार्मासिस्ट गोपाल चतुर्वेदी उपस्थित मिले। दवा खारिज करने का रिकार्ड नहीं मिला। फार्मासिस्ट किस आधार पर दवा खारिज करते हैं स्पष्ट नहीं हो सका। प्रसव कक्ष के निरीक्षण में स्टाॅफ नर्स पिन्टू मौर्य ड्यूटी पर मौजूद मिली। एक से दस अगस्त के बीच 50 प्रसव कराएं जाने की बात बताई गयी। प्रसूताओं को निर्धारित समय तक न रोक कर 6-8 घंटे में डिस्चार्ज कर देने की बात सामने आई। कल के मरीज का विवरण मंत्रा एप पर अपलोड नहीं किया गया था। न ही मरीजों को भोजन दिया जा रहा था। ईटीसी अर लैब बंद पाया गया। जिससे स्टाॅफ नर्स रीमा भारती और लैब टेक्नीशियन अखिलेश कुमार का मानदेय बाधित किया गया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ व सदर सीएचसी के अधीक्षक डाॅ केपी सिंह भी साथ में मौजूद रहे।
सीएमओ ने फरेन्दा में एक निजी अस्पताल का भी किया निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि रविवार को फरेन्दा स्थित निजी चिकित्सालय आनंद हाॅस्पिटल का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अस्पताल पर चिकित्सक नहीं मिले। वार्ड में मरीज भर्ती थे। वैसे मौके पर कुछ अन्य शिकायतें भी सुनने को मिली। उक्त निजी अस्पताल की जांच के लिए नोडल अधिकारी को भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई की जाएगी।
