
बृजमनगंज । फरेंदा मार्ग से अदरौना होते हुए लेहड़ा देवी मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग को पांच वर्ष पूर्व चौड़ीकरण कर सुदृढ़ सड़क बनाई गई थी। लेकिन हाल के दिनों में कुछ लोगों द्वारा सड़क की पटरी पर अवैध बाउंड्रीवाल खड़ी कर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस कारण वाहनों को साइड लेना मुश्किल हो गया है, जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद पीडब्ल्यूडी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। विभागीय लापरवाही से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और सड़क पर कब्जा लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीण रमेश कुमार,मुन्नीलाल,मनोहर, जयकृष्ण प्रशासन से मांग की है कि अवैध निर्माणों को तुरंत हटवाकर आमजन को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
(सौरभ जायसवाल)
